24 जून 2017

भीलवाडा जेल मे बंदियो रोजेदारों के लिए इफ्तार व अन्य बंदियो मे फल वितरण


कल राष्ट्रीय बिजली कर्मचारी मजदूर संघ इंटक भीलवाडा, व महिला इंटक भीलवाडा की तरफ से जिला कारागार भीलवाड़ा मे जेल उप-अधीक्षक श्रीमति सुमन मालीवाल जी के सानिध्य मे सांप्रदायिक व कौमी एकता की भावना से जेल मे बंद रोजेदारों के लिए रोजा इफ्तार कार्यक्रम रखा गया है, व अन्य सभी बंदियो को भी फल वितरण किए गए | 
जिसमे इंटक के प्रदेश मंत्री श्री सुरेश चन्द्र श्रीमाली (एडवोकेट), विधुत विभाग के एईएन श्री धर्मराज जी बैरवा, जिला इंटक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व बिजली कर्मचारी मजदूर संघ इंटक के जिला अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम दत्त शर्मा, संरक्षक श्री जाकिर खान, महिला इंटक जिला अध्यक्ष सुश्री प्रीति शर्मा (एडवोकेट), सुल्ताना परवीन, मीडिया प्रभारी ओम वैष्णव, मुन्ना भाई, ओम चौहान, कन्हेया खंडेलवाल, मुश्ताक, फिरोज खान, यासीन, राधेश्याम रेगर,पूरन जी,खेमराज जी,अनिलजी व अन्य कार्यकर्ताओ की मौजूदगी मे संपन्न हुआ |

29 मई 2017


अजेमर विद्धुत वितरण निगम लिमिटेड के आरजिया ग्राम मे कार्यरत कर्मचारी लाईनमेन उदयलाल दारोगा पर गाँव के सरपंच ने साजिश करके जान से मारने की नियत से जानलेवा हमला कर दिया, जिस से उदय लाल का सर फट गया, ओर उसे गंभीर हालत मे महात्मा गांधी अस्पताल मे भर्ती कराया गया, सूचना मिलते ही राष्ट्रीय विद्धुत मंडल कर्मचारी संघ ( इंटक ) के जिलाध्यक्ष  पुरुषोत्तम दत्त शर्मा, जाकिर खान, फिरोज भाई, महिला इंटक की प्रीति शर्मा, ओम  वैष्णव ने तुरंत पहुँच कर मामले की जानकारी लेकर उच्च अधिकारियों से बात की, मामले की जानकारी मिलने पर कई कर्मचारी अस्पताल मे एकत्रित हो गए, कर्मचारियो मे घटना को लेकर रोष व्याप्त हो गया,  

 जिलाध्यक्ष शर्मा ने उसी वक़्त अधिकारियों को मोके पर बुलाया, एंव उनसे एफ़आईआर दर्ज करवाने के लिए कहा, ओर मामले मे लीपापोती करने पर आंदोलन की चेतावनी दी, उसके बाद सभी कर्मचारी एकत्रित होकर एसई सुशील सिन्हा से मिले ओर उन्हे मामले जानकारी देकर कर्मचारियो की सुरक्षा के मामले को गंभीरता से लेने के लिए कहा, 

81 करोड़ भारतीयों का आधार & पासपोर्ट डाटा बिक्री के लिए उपलब्ध

  अख़बार  बिजनेस स्टैंडर्ड  की रिपोर्ट के मुताबिक़, 81 करोड़ से ज़्यादा भारतीयों की निजी जानकारी डार्क वेब पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. अख़बा...