4 दिसंबर 2013

गन्ने के किसानो को बेवकूफ बनाती सरकार, और मूक दर्शक देश की जनता .....

इस देश चीनी बिक रही है प्रति क्विंटल = लगभग 3000 रूपये
गन्ने से चीनी बनती है ! गन्ना किसान पैदा कर रहा है !!
किसान को उसके गन्ने का मूल्य दिया जा रहा प्रति क्विंटल =सिर्फ 300 रूपये !!
मतलब किसान को एक किलो गन्ने का मूल्य सिर्फ =3 रूपये ! दिया जाता है !
आप कल्पना करो ! बेचारे किसान को अगर 15 रूपये का साबुन खरीद कर लाना पड़े तो उसको अपना 5 किलो गन्ना बेचना पड़ेगा !! कितनी दर्दनाक हालत मे जीवन व्यतीत कर रहा इस देश का किसान !!
इस देश मे ग्लोबलाइज़ेशन के नाम पर आजादी किन को मिली है ???
आजादी बड़ी बड़ी कंपनियो को मिली है ???
पेप्सी ,कोक को आजादी है कुछ भी जहर बनाये , पूरे भारत मे कहीं भी जाकर बेचे ! मनचाहे ,भाव पर बेचे, कोई पूछने वाला नहीं !!
आप कुछ भी उत्पादन करते है उसका भाव आप तय करते !! लेकिन इस देश मे किसान को अपनी पैदा की गई फसल का भाव तय करने की आजादी नहीं है !!

कोई टिप्पणी नहीं:

81 करोड़ भारतीयों का आधार & पासपोर्ट डाटा बिक्री के लिए उपलब्ध

  अख़बार  बिजनेस स्टैंडर्ड  की रिपोर्ट के मुताबिक़, 81 करोड़ से ज़्यादा भारतीयों की निजी जानकारी डार्क वेब पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. अख़बा...