ओड़िशा के व्हीलर द्वीप से गुरुवार सुबह 8.45 मिनट पर अग्नि 2 की बैलिस्टिक मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया गया। मध्यम दूरी की इस मिसाइल कि रेंज 2000 किमी है। जमीन से जमीन पर वार करने वाली यह मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में भी सक्षम है। इस टू स्टेज मिसाइल में मार्गदर्शन के लिए अत्याधुनिक यंत्र लगाए गए हैं, यहीं नहीं मिसाइल में दिशा नियंत्रण करने के लिए भी कई तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन [डीआरडीओ] ने मिसाइल का प्रक्षेपण किया है। गौरतलब है कि डीआरडीओ ने वर्ष 1999 में पहली बार इसका प्रक्षेपण किया था उसके बाद कई बार मिसाइल का प्रक्षेपण किया जा चुका है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें