दिल्ली गेंग रेप के आरोपियों को कोर्ट तो ना जाने कब सजा देगा, पर कैदी तो जाईल के अंदर आरोपियों को बराबर सजा देने मे लगे हैं, दिल्ली मे चलती बस में युवती के साथ बलात्कार ओर ह्त्या जेसे दरिंदगी मामले में तिहाड़ जेल
में बंद आरोपियों पर अन्य कैदीयो का गुस्सा अभी भी कम नही हुआ हैं, ओर आरोपियों को पीटने,मारने के चक्कर मे वो हर पल मोके की तलाश करते हैं, गुरुवार
को कैदियों ने वायुसेना की परीक्षा की तैयारी कर रहे एक आरोपी विनय के दाहिने
हाथ को तोड़ दिया । शुक्रवार को साकेत कोर्ट
स्थित फास्ट ट्रैक
अदालत में वो जब पेश हुआ, तब मजिस्ट्रेट के सामने सारी बात कही । जज योगेश खन्ना ने इस संबंध में जेल प्रशासन से जवाब तलब किया है। अपने अधिवक्ता एपी सिंह के साथ अदालत पहुंचे आरोपी विनय के चेहरे पर खौफ साफ दिख रहा था। जज के सामने उसने कहा-'मुझे यही मार दो पर वापस जेल मत भेजो। वहां बहुत डर लगता है। मैं कोर्ट की बिल्डिंग से कूद कर जान दे दूंगा, पर जेल नहीं जाऊंगा।' आरोपी ने पत्रकारो को बताया कि कुछ कैदी उसके पास आए और पूछा कि वह किस हाथ से परीक्षा देगा। उसने जब हाथ ऊपर कर के कहा इससे तो कैदियों ने उसके दाहिने हाथ की हड्डी तोड़ डाली। इस पर अदालत ने एक बार फिर जेल प्रशासन को गैंगरेप के सभी चारों आरोपियों की सुरक्षा पुख्ता करने के आदेश दिए।
अदालत में वो जब पेश हुआ, तब मजिस्ट्रेट के सामने सारी बात कही । जज योगेश खन्ना ने इस संबंध में जेल प्रशासन से जवाब तलब किया है। अपने अधिवक्ता एपी सिंह के साथ अदालत पहुंचे आरोपी विनय के चेहरे पर खौफ साफ दिख रहा था। जज के सामने उसने कहा-'मुझे यही मार दो पर वापस जेल मत भेजो। वहां बहुत डर लगता है। मैं कोर्ट की बिल्डिंग से कूद कर जान दे दूंगा, पर जेल नहीं जाऊंगा।' आरोपी ने पत्रकारो को बताया कि कुछ कैदी उसके पास आए और पूछा कि वह किस हाथ से परीक्षा देगा। उसने जब हाथ ऊपर कर के कहा इससे तो कैदियों ने उसके दाहिने हाथ की हड्डी तोड़ डाली। इस पर अदालत ने एक बार फिर जेल प्रशासन को गैंगरेप के सभी चारों आरोपियों की सुरक्षा पुख्ता करने के आदेश दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें