30 मार्च 2013

जनरल मुशरर्फ के लिए दिल से लिखी कविता एक हिन्दुस्तानी द्वारा .....

मुशरर्फ के जूता पड़ने पर एक कविता या जो भी आप समझे दिल मे आई हैं पेश हैं -
काबिल-ए-इनाम थे ये जिसके , आज वही इनाम, अवाम से पाया हैं,
समझे थे पहले अपने ही शागिर्द आतंकियो का तोहफा, सोच कर ही पेशानी पर पसीना आया, पर जेसे पड़ा सर पर, खुल गयी आंखे, अरे ये तो अवाम का प्यार भरा तोहफा हैं, समझ कर सर हुजूर ने झुकाया हैं, खड़े पर ही पड़े, ओर जूते ही पड़े सही, पर कुछ तो अवाम की मंशा का एहतराम पाया हैं, शुक्र मना ए मुशरर्फ, ऊपर वाले ओर अवाम का, ओर निकल ले पतली गली से, वरना अभी तो वार्निग मे प्रेम से, ग्रेनेड की जगह केवल जूता ही आया,

कोई टिप्पणी नहीं:

81 करोड़ भारतीयों का आधार & पासपोर्ट डाटा बिक्री के लिए उपलब्ध

  अख़बार  बिजनेस स्टैंडर्ड  की रिपोर्ट के मुताबिक़, 81 करोड़ से ज़्यादा भारतीयों की निजी जानकारी डार्क वेब पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. अख़बा...