25 जुलाई 2012

1947 में हमें आजादी मिली थी या गुलामी ? देश की सरकार के सबसे रोचक जवाब,


सरकार के बारे में कुछ समाचार जो विचलित कर डालते है और हमें ये सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि,
 1947 में हमें आजादी मिली थी या गुलामी ??
1) विदेशों में काला धन जमा करने वालो के नाम नहीं बताएँगे - ये कहा देश के वित्त मंत्री ने और उसी ने  (काला धन वापस लाने की मांग करने वाले औरतों बच्चों पर किया आधी रात को लाठी चार्ज !)
2) महंगाई के लिए गरीब जिम्मेदार ! - देश के प्रधानमंत्री का बयान....
3) देश में गरीबी घटी है - ऐसे हें सरकारी आंकड़े !
4) सुप्रीम कोर्ट चैम्बर में महिला वकील को standing कमिटी के चेयरमैन वासना पूर्ति के लिए इस्तेमाल करते हैं, बदले में है जज बनाने का ऑफर !
5) भारत भ्रष्टाचार में विश्व के 4 प्रमुख अग्रणी देशों में, प्रधानमंत्री का कहना आंकड़े गलत ? शायद पहले नंबर पर ? 
6) दुनिया में सबसे ज्यादा कुपोषण के शिकार बच्चे भारत में !
7) भारतीय अर्थव्यवस्था कर्ज के बोझ तले दबी,  भी विकास जारी ?
8) और सबसे रोचक खबर, 28 रुपये रोज कमाने वाला गरीब नहीं ? और दूसरी तरफ लाखो  कर सिर्फ बनाया अपने लिए टॉयलेट ? - देश का योजना आयोग


इन सबके साथ बस एक ही अच्छी खबर...... सोनिया गाँधी विश्व की चौथी........ सबसे अमीर राजनेता ! जिसकी कॉलेज फ़ीस 1980 में किसी अमीर अमेरिकी दया कर के जमा कराई थी,
जिम्मेदार आप और मुझ जेसे लोग जो आँख मूंद कर ''पार्टी'' को वोट देंगे, लेकिन एक सही ईमानदार को वोट देकर नही चुनेंगे....खामियाजा भी हम ही भुगत रहे हें और भुगतेंगे.......... 


कोई टिप्पणी नहीं:

81 करोड़ भारतीयों का आधार & पासपोर्ट डाटा बिक्री के लिए उपलब्ध

  अख़बार  बिजनेस स्टैंडर्ड  की रिपोर्ट के मुताबिक़, 81 करोड़ से ज़्यादा भारतीयों की निजी जानकारी डार्क वेब पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. अख़बा...