यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार महिला एथलीट पिंकी प्रमाणिक [26] के लिंग परीक्षण की प्राथमिक रिपोर्ट गुरुवार को बारासात कोर्ट को सौंप दी गई। यह रिपोर्ट स्पष्ट नहीं है। इसके अनुसार पिंकी के महिला या पुरुष होने का पता नहीं चल सका है। रिपोर्ट को एसएसकेएम अस्पताल के 11 डॉक्टरों के मेडिकल बोर्ड ने तैयार किया है।
एसएसकेएम अस्पताल के अधीक्षक टीके घोष ने अदालत को पिंकी की शारीरिक जटिलताओं की जानकारी देते हुए बताया कि एथलीट के लिंग निर्धारण के लिए अहम क्रोमोसोम परीक्षण होना अभी बाकी है। क्रोमोसोम परीक्षण के लिए पिंकी के रक्त के नमूने मुंबई या हैदराबाद भेजे जा सकते हैं। इस से पहले बारासात स्टेट जनरल अस्पताल में लिंग निर्धारण की कोशिश नाकाम रहने पर अदालत ने एसएसकेएम के डॉक्टरों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी थी। लेकिन वहां पर हुई जांच भी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई है। देखे http://oneindian009.blogspot.in/2012/06/blog-post_15.html
एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों में कई पदक जीत चुकी पिंकी प्रमाणिक पर तलाकशुदा महिला अनामिका आचार्य ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। वह पिंकी के साथ रहती थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें