पंजाब पुलिस को राज्य का पहला और देश का भी पहला महिला कमांडो दस्ता शनिवार को मिल जाएगा। आज इस कमांडो दस्ते की पासिंग आउट परेड के बाद यह दस्ता पूरी मुस्तैदी के साथ अपने काम पर लग जाएगा। यह देश के पुलिस विभाग में महिला कमांडो का पहला दस्ता है। महिला कमांडो एके 47 और पिस्टल से लैस रहेंगी।
पटियाला-राजपुरा रोड के पास किला बहादुरगढ़ स्थित कमांडो ट्रेनिंग सेंटर [सीटीसी] परिसर में सुबह से ही गोलियों की धांय-धांय गूंजने लगी थी। चारों ओर बारूद की गंध फैली हुई थी। लगभग महीने भर चली फायरिंग प्रैक्टिस के बाद सीटीसी के कमांडेंट गुरदीप सिंह पन्नू ने कमांडो के निशाने का आकलन किया।
शनिवार को पंजाब पुलिस की महिला कमांडो का पहला बैच पासआउट हो जाएगा और 20 महिला कमांडो का दूसरा बैच सीटीसी में दाखिल होगा। आने वाले दिनों में ये महिला कमांडो मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री समेत अन्य वीवीआइपी की सुरक्षा में पुरुष कमांडो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर ड्यूटी निभाती दिखेंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें