13 जून 2012

400 बोरी नोटों से भरी बरामद कर्नाटक के वेल्लोरी में ...................


आज देश में हर तरफ घोटालो और रिश्वतखोरी का साम्राज्य फेला हुआ ह,इसका इक और उदाहरण मिला हें बेल्लोरी में, लौह अयस्क के खनन माफियाओं और राजनीति में रेड्डी बंधुओं को लेकर प्रसिद्ध बेल्लारी प्लाइवुड फैक्टरी में नोटों से भरी 400 बोरियां बरामद की गई हैं । पुलिस ने प्लाइवुड फैक्टरी पर छापेमारी के दौरान नोटों से भरी बोरियां बरामद की गई। हालांकि इसमें कितनी राशि है यह अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने कर्नाटक रिजर्व बैंक से भी संपर्क साधा है। गिरफ्तार फैक्टरी मालिक ने बताया कि ये बोरिया इंदौर से मंगाई गई थीं जिसे किसी ने रद्दी के तौर पर बेच दिया था। मामले की पड़ताल के लिए पुलिस का एक दल इंदौर रवाना हो गया है। और ये सिर्फ पुलिस को बरगलाने और जांच में वक़्त गुजारने का बहाना हें,पुलिस जांच करेगी तब तक इस रूपये का मालिक कुछ न कुछ जुगाड़ कर ही लेगा,एक तरफ लोगो के पास अनाज खरीदने तक के पेसे नही हें वहीं दूसरी तरफ 400 बोरी भर के नोटों का मिलना देश में फल-फुल रिश्वतखोरी हरामखोरी और बढ़ते भर्स्टवाडे को दर्शा रहा हें ।  

कोई टिप्पणी नहीं:

81 करोड़ भारतीयों का आधार & पासपोर्ट डाटा बिक्री के लिए उपलब्ध

  अख़बार  बिजनेस स्टैंडर्ड  की रिपोर्ट के मुताबिक़, 81 करोड़ से ज़्यादा भारतीयों की निजी जानकारी डार्क वेब पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. अख़बा...