कितना कमीशन निकल जायेगा 1100 करोड़ ?मे से शायद यही सोच रहे हें ये।... |
पी. चिदंबरम का कहना हें कि नेटग्रिड बनने के बाद रेलवे एवं हवाई टिकट से लेकर इनकम टैक्स, बैंक एकाउंट, क्रेडिट कार्ड, वीजा जैसे 21 श्रेणियों से संबंधित तमाम जानकारी कंप्यूटर पर उपलब्ध होगी । अब इसके पीछे इनका क्या मकसद हें ये तो पता नही ?
इनके अनुसार खुफिया ब्यूरो और राष्ट्रीय जांच एजेंसी समेत कुल 11 एजेंसियों को नेटग्रिड पर मौजूद डाटा के उपयोग का अधिकार होगा। इन एजेंसियों के अधिकारी अपने कंप्यूटर के एक क्लिक के सहारे किसी भी व्यक्ति से जुड़ी कोई भी जानकारी ले सकते हैं। एजेंसियों का मानना है कि नेटग्रिड होने की स्थिति में मुंबई हमले के बाद लश्कर-ए-तैयबा आतंकी डेविड कोलमैन हेडली बार-बार भारत आकर रेकी नहीं कर पाता। अब अपनी गलती पर पर्दा डालने के लिए कुछ तो करना पड़ेगा ना,
इनके अनुसार खुफिया ब्यूरो और राष्ट्रीय जांच एजेंसी समेत कुल 11 एजेंसियों को नेटग्रिड पर मौजूद डाटा के उपयोग का अधिकार होगा। इन एजेंसियों के अधिकारी अपने कंप्यूटर के एक क्लिक के सहारे किसी भी व्यक्ति से जुड़ी कोई भी जानकारी ले सकते हैं। एजेंसियों का मानना है कि नेटग्रिड होने की स्थिति में मुंबई हमले के बाद लश्कर-ए-तैयबा आतंकी डेविड कोलमैन हेडली बार-बार भारत आकर रेकी नहीं कर पाता। अब अपनी गलती पर पर्दा डालने के लिए कुछ तो करना पड़ेगा ना,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें