1 जून 2012

10 माह से लावारिस खड़ी आतंकी वोलिवुड एक्ट्रेस लेला खान की कार जब्त.........

कश्मीर के किश्तवाड़ के ओम मेहता रोड पर दुकान के अंदर मिली महाराष्ट्र नंबर की आउटलेंडर कार एमएच 02 बी वाई 7867 बॉलीवुड नायिका लैला खान की निकली | किश्तवाड़ पुलिस ने दस माह से लावारिस खड़ी इस कार के मालिक का पता मुंबई पुलिस के सहयोग से लगाया । इसके तार दिल्ली हाई कोर्ट ब्लास्ट से जुड़े हो सकते हैं 
हालांकि, कहीं भी गाड़ी चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज होने के बारे में जानकारी नहीं है। आइएसआइ से कनेक्शन   होने खुलासे के बाद से लैला खान करीब एक साल से लापता है। मंगलवार को जिस दुकान से गाड़ी मिली है उसे बोंजवा निवासी परवेज अहमद ने किराये पर लिया था। वह भी लापता है। परवेज पहले से ही पुलिस रिकॉर्ड में हिस्ट्रीशीटर है और वह कई मामलों में जेल भी जा चुका है। गाड़ी को किस मकसद से किश्तवाड़ लाया गया, पुलिस इस बात की जांच कर रही है।
वहीं, दुकान मालिक के मुताबिक दुकान के अंदर गाड़ी आठ महीने से बंद है, लेकिन आसपड़ोस के लोगों का कहना है कि उन्होंने इस कार को इससे पहले एक-डेढ़ माह तक सड़क पर खड़े देखा । इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि गाड़ी किश्तवाड़ में करीब दस महीने पहले लाई गई है। दिल्ली ब्लास्ट को भी सात जून को दस महीने हो जाएंगे। यह भी आशंका जताई जा रही है कि कहीं इस गाड़ी का ताल्लुक दिल्ली ब्लास्ट से न हो। क्योंकि, इस मामले में गिरफ्तार डॉ. वसीम पहले ही बयान दे चुका है कि किश्तवाड़ के डुग्गा वाले घर में आतंकियों के साथ उसकी बैठक में पाकिस्तान सेना का भगोड़ा मेजर जासीन व दो अन्य लोग भी शामिल हुए थे। कहीं यह गाड़ी उस समय तो इस्तेमाल में नहीं लाई गई थी, जिसे बाद में छुपा दिया गया हो।

कोई टिप्पणी नहीं:

81 करोड़ भारतीयों का आधार & पासपोर्ट डाटा बिक्री के लिए उपलब्ध

  अख़बार  बिजनेस स्टैंडर्ड  की रिपोर्ट के मुताबिक़, 81 करोड़ से ज़्यादा भारतीयों की निजी जानकारी डार्क वेब पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. अख़बा...