

देश को बेवकूफ बना रहे आप पार्टी के नेता मि. "नटवरलाल" को देश का मिडिया जगत "आम-आदमी आम-आदमी" कह कर बेचारे असली आम आदमी का अच्छा मजाक कर रहे है| क्या देश में
आम आदमी घर से ऑफिस जाता है तब न्यूज चेनलो के दर्जनो केमरे कवर करने के लिए साथ साथ चलते
है ? केजरीवाल को खांसी या बुखार होता है, तो न्यूज में ब्रेकिंग न्यूज़ बनती है, क्या
किसी आम आदमी को 24*7 घंटे कवर किया जाता है ? ऊपर से नटवरलाल द्वारा कहा जाता है की कोई
सुरक्षा नहीं लेंगे, लेकिन पुलिस सिविल ड्रेस में सीक्रेट सुरक्षा देती है,
जिसपर सामान्य सुरक्षा से 5 गुना ज्यादा खर्चा आता है| केजरीवाल उर्फ़
नटवरलाल की पल पल कि गतिविधि को कवर करने वाली मीडिया केजरीवाल को "आम-आदमी"
कैसे कह सकते है, बल्कि ऐसा कवरेज तो "ख़ास-आदमी" को मिलता है, अगर देश में आपके आसपास ऐसा आम आदमी हो जिसे ये सब सुविधाए मिलती हैं, तो हमारा भ्रम दूर करने की कृपा कराये |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें