बदायूं में बड़े सरकार के दर पर जियारत करने आई लड़की के साथ रविवार रात लालपुल पुलिस चौकी पर बलात्कार कर डाला | जायरीन लड़की को चौकी पर पूछताछ के बहाने ले जाया गया था, और वहां पुलिस के मुखबिर ने उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला। जिन लोगों पर जायरीन की सुरक्षा का जिम्मा था, उनमें से ही एक सिपाही घटना के वक्त चौकी के गेट पर खड़ा होकर पहरा देता रहा। रामपुर जिले के खजुरिया थाना अंतर्गत गांव कायमगंज निवासी सत्रह वर्षीय किशोरी रविवार को अपने नाना के साथ जियारत करने बड़े सरकार की दरगाह पर आई थी। रात में वह नाना के साथ दरगाह परिसर में ही तख्त पर लेटी थी। बुजुर्ग और किशोरी को पास लेटे देख आसपास के लोगों ने शक जताया और लालपुल पुलिस चौकी को सूचना दे दी। इस पर चौकी के कांस्टेबिल औसाफ अली व माजिद हुसैन मौके पर पहुंच गए। यह लोग नाना-दोहिति को पकड़कर चौकी ले आए और दोनों को कांस्टेबिल सुमित के हवाले कर गए। चौकी पर एक मुखबिर ब्राह्मपुर निवासी गोपाल यह कहकर किशोरी को अंदर ले गया कि वह समझौता करा देगा। उसने इस मौके का फायदा उठाकर चौकी में ही किशोरी के साथ बलात्कार किया। इस दौरान सिपाही सुमित बाहर पहरेदारी करता रहा ताकि कोई अंदर न आ जाए। और तो और सिपाही आसिफ अली और माजिद हुसेन लड़की के नाना को वापस दरगाह ले गये और लड़की को छोड़ने के बदले बीस हजार रूपये की मांग की और ऐसा न करने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी | रक्षको ने ही भक्षको का रोल अदा कर दिया, जिन पर सुरक्षा की जिम्मेदारी थी उन्होंने ही लड़की का बलात्कार कर दिया | उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को आये हुए ज्यादा वक़्त नही हुआ हें और अपराधो की बाढ़ सी आ गयी हें, वेसे सपा अपने ''गुंडाराज'' के लिए मशहूर हें |
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
81 करोड़ भारतीयों का आधार & पासपोर्ट डाटा बिक्री के लिए उपलब्ध
अख़बार बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक़, 81 करोड़ से ज़्यादा भारतीयों की निजी जानकारी डार्क वेब पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. अख़बा...
-
एक तरफ देश में भुखमरी फेली हुयी हें और दूसरी तरफ हजारो टन अनाज पड़ा-पड़ा सड़ रहा हें, और सरकार मूक बन तमाशा देख रही हें, गेहूं-धान को लेकर ...
-
India is all set to test fire its 5,000 km range Inter-Continental Ballistic Missile (ICBM) Agni-V today from a test range off the coast of ...
-
भारत अग्नि-5 मिसाइल के सफल प्रक्षेपण के बाद देश अपनी मारक क्षमता को और ज्यादा धारदार बनाने की कोशिश में जुट गया है। अब देश विकिरण रोधी मिसा...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें