20 अप्रैल 2012

WHY DID CHINA AND PAK UNDER PRESSER ? चीन और पाक की बोखलाहट,दोनों देशो में ''अग्नि'' लगी.......

भारत का अग्नि - 5  मिसाइल का सफल परिक्षण उसके किसी पडोसी के गले नही उतर रहा हे,ख़ास कर के चीन और पाक को,सफल परिक्षण के तुरंत बाद चीन में एक तरीके से हडकंप मच गया हे,चीन के हर अखबार में भारत ही भारत छाया हुआ हे,चीन के विदेश मंत्रालय का ये कहना हे की इस से एशिया में हथियारों की होड़ बढ़ेगी,पर उसने ये जवाब नही दिया की उसने जो अन्तरिक्ष में मार करने वाली मिसाइल बनाई थी तो क्या वो हथियारों की होड़ नही थी,?इस दोहरी नीति से क्या मतलब निकाले भारत,वेसे भी भारत ने अपनी मिसाइल को वेपन ऑफ़ द पीस नाम दिया हे,वेसे चीन को इतना गब्राने की जरुरत नही हें,क्यों की भारत का रक्षा बजट केवल 12  से 15 अरब डॉलर हें, और उसमे भी कई बार इस्तेमाल न करने के करना राशि लेप्स हो जाती हे ,और चीन का रक्षा बजट 105  अरब अमेरिकी डॉलर हे,और वेसे  एक तरफ चीन पाक को मदद दे रहा हे दूसरी तरफ भारत के माओवादियों को हथियार उपलब्ध करा रहा हे जिस से भारत में अशांति बनी रहे,और वो विकास न कर पाए ,और साथ ही उसके घटिया उत्पादों से भारत के बाज़ार अटे पड़े हे,और आये दिन भारत को धमकाने वाले अंदाज में बयान जारी करना,ये सारी दोगली नीति चीन की मानसिकता बयां कर रही हें,सही में तो चीन ये चाहता ही नही हे की एशिया में उसके अलवा कोई और शक्तिशाली बने,इसलिए वो सयुक्त रास्ट्र संघ में भी भारत के स्थायी सदस्यता पर खिलाफ हें,भारत सरकार को हमेशा चीन की इस दोहरी नीति से सावधान रहना होगा,और मेरे हिसाब से हमे ज्यादा खुश नही होना चाहिए क्यों की वेसे भी हम अभी भी अपनी सेना के हथियारों की जरुरतो के लिए लिए विदेशो पर निर्भर हें,और सेना की लगभग 70 % जरुरतो का सामान हम आयात करते हें,इसलिए अग्नि- 5 से हमे खुश नही होना चाहिए बल्कि स्वदेशी तकनीक का विकास करने पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए,जिस से देश की विदेशो पर से निर्भरता कम हो...............WHY DID CHINA AND PAK UNDER PRESSER ? चीन और पाक की बोखलाहट,दोनों देशो में ''अग्नि'' लगी.......   

कोई टिप्पणी नहीं:

81 करोड़ भारतीयों का आधार & पासपोर्ट डाटा बिक्री के लिए उपलब्ध

  अख़बार  बिजनेस स्टैंडर्ड  की रिपोर्ट के मुताबिक़, 81 करोड़ से ज़्यादा भारतीयों की निजी जानकारी डार्क वेब पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. अख़बा...