अगर आप अमेरिका जा रहे हे और आपके नाम में कही खान या मोहम्मद लगता हे,तो सावधान हो जाईये,क्यों की अमेरिकी एयरपोर्टो पर जाति देख कर तलाशी ली जाती हे और जिनके नाम में ये शब्द मोजूद हे तो उनसे तो विशेष पूछताछ की जाती हे,चाहे वो कोई भी हो,इसका अनुभव भारत के रक्षा मंत्री जोर्ज फर्नाडिज से लेकर भारत के राष्ट्रपति डा.ऐ.पी.जे.अब्दुल कलाम और मशहूर अभिनेता शाहरुख़ खान तक ले चुके हे,और इसी कड़ी में एक बार फिर से मशहूर अभिनेता शाहरुख़ खान का हे,पिछले दिनों न्यूयोर्क एअरपोर्ट पर शाहरुख़ खान को चेकिंग के नाम कई घंटे पूछताछ के नाम पर रोका गया,क्यों की उनके नाम में ''खान'' जुड़ा हुआ था,उनका कहना था की वो उन्हें कुछ संदिग्ध लगे,पहले भी २००९ में शाहरुख़ खान को चेकिंग के नाम पर अमेरिकी एअरपोर्ट पर घंटो पूछताछ के नाम पर रोक लिया था,और अब फिर से इस तरह की घटना दुबारा उन्ही के साथ,?
सेलिब्रिटी के साथ और देश के बड़े पदों पर रहे लोगो के साथ हो रही घटनाये अमेरिका के सिस्टम पे सवाल खड़ा करती हे,उनके अनुसार तो हर मुसलमान ही आतंकवादी हे ???? हालाकि अमेरिका ने अपने इस कृत्य के लिए माफ़ी मांगी हे,पर किसी की भावनाओ को ठेस पहुचाना और फिर माफ़ी मांगना,गलत हे ! हमे और सरकार को इसके लिए सख्त रुख अख्तियार करते हुए इसका विरोध करना चाहिए...........Ronny vaishnav
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें