28 अप्रैल 2012

किस किस पर लगाएगी रोक सुप्रीम कोर्ट ? आज तक नही लग सकी रोक तो अब केसी रोक ?

सुप्रीम कोर्ट ने फर्जी सिम कार्ड की बिक्री रोकने के उपाय के लिए 3 लोगो की एक कमेटी घठित की हें,ये कमेठी सभी मोबाईल कंपनियों के अधिकारियो के साथ मिल कर इसके उपाय करेगी,इस से फर्जी सिमों की बिक्री पर रोक लगेगी,यहा पर कोर्ट से माफ़ी चाहूँगा,की रोक भारत में रिश्वत लेने पर भी लगी हें पर रिश्वत रोज ली जा रही हें,रोक तो अवैध खनन पे भी लगी हें,पर अवेध खनन रोज हो रहा हें,रोक तो देश की पुरा संपदा को विदेश भेजने पर भी हें,पर रोज मूर्तियों और पुरा संपदा की तस्करी हो रही हें,और विदेश भेजी जा रही हें,यहा रोक से कुछ हासिल नही होने वाला,यहा तो ये सिलसला हें की रोक सको तो रोक लो, इसलिए केवल कमेटी बनाने से कुछ नही होगा,क्यों की ये मुद्दा रास्ट्रीय सुरक्षा का हें,फर्जी सिमों का इस्तेमाल ज्यादातर या तो आतंकी करते या अपराधी,इसलिए इसके लिए कोई कारगर निति जरुरी हें,वरना कमेटिया बनती रहेगी और अपराधी और आतंकी इन फर्जी सिमों का इस्तेमाल करते रहेंगे,और जिनके नाम से ये खरीदी गयी होंगी,उनका जीना हराम ये पुलिस विभाग करता रहेगा,..............

कोई टिप्पणी नहीं:

81 करोड़ भारतीयों का आधार & पासपोर्ट डाटा बिक्री के लिए उपलब्ध

  अख़बार  बिजनेस स्टैंडर्ड  की रिपोर्ट के मुताबिक़, 81 करोड़ से ज़्यादा भारतीयों की निजी जानकारी डार्क वेब पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. अख़बा...