7 अप्रैल 2012

सुप्रीम कोर्ट का एक और सराहनीय फेसला !!!

सुप्रीम कोर्ट ने शहर में चलने वाले रिक्शो पर रोक लगाने वाले प्रस्ताव को ख़ारिज कर दिया हे,सुप्रीम कोर्ट ने कहा की दिल्ली में करीब एक लाख रिक्शे चलते हे और येलोगो के आवागमन का एक सर्व सुलब साधन हे,और इन पर रोक लगाने से आम जनजीवन अस्त वस्त हो जायेगा,और लोगो का जीना हराम हो जायेगा,
कोर्ट के अनुसार दिल्ली जेसे शहर में रिक्शे पर रोक लगाना संभव नही हे,और इस पर  रोक लगाने से अनुछेद 15 और 16 का हनन होता हे,दिल्ली में कोर्ट के फेसले से सभी रिक्शा चलाने वालो के साथ आम जनता भी खुश हे,दिल्लीवासियों का कहना हे की इस से वातावरण में सुधार तो होगा ही लाखो लोग बेरोजगार होने से भी बच जायेंगे,एक रिक्शा चलाने वाले ने कहा की पतिबंध के कारण में रिक्शा नही चला पा रहा था ! ''अब मुझे रिक्शा चलाने से कोई नही रोक सकता हे,''


कोई टिप्पणी नहीं:

81 करोड़ भारतीयों का आधार & पासपोर्ट डाटा बिक्री के लिए उपलब्ध

  अख़बार  बिजनेस स्टैंडर्ड  की रिपोर्ट के मुताबिक़, 81 करोड़ से ज़्यादा भारतीयों की निजी जानकारी डार्क वेब पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. अख़बा...