6 अप्रैल 2012

सेन्य और राजनितिक टकराव,नुकसान देश को ,,,,,,

कैप्शन जोड़ें

पिछले कुछ दिनों से सेना और राजनीतिज्ञों में टकराव चल रहा हे,नेताओ पर से आम भारतीय का विश्वास वेसे भी कब का उठ चुका हे,क्यों की आम भारतीय का आज भी सेना और न्यायपालिका में पूरा विश्वास हे,ये दो ही ऐसी संस्थाए हे,जिन्हें हर भारतीय आज भी सम्मान की नजर से देखता हे,पर जिस तरह से सेन्य मामलो में खुले आम चेनलो पे बहस हो रही वो देश के लिए खतरा साबित हो सकती,जिस सुचना को पाने के लिए पडोसी और दुश्मन देश लाखो रूपये खर्च करते हे,वो आंतरिक सुचना उन्हें मुफ्त में हमारी सरकार और सेना अपने आपसी टकराव की वजह से चेनलो पर खुली बहस के रूप में दे रही हे,इस से देश की सुरक्षा वय्वस्था खतरे में पड़ रही हे,सेना का ये रूप पहली बार इस तरह देखने के लिए मिला जो बेहद अफसोसजनक हे,देश के भर्स्ट राजनेताओ के चक्कर में सेना को अपनी जिम्मेदारी नही भूलनी चाहिए,ronny vaishnav....

कोई टिप्पणी नहीं:

81 करोड़ भारतीयों का आधार & पासपोर्ट डाटा बिक्री के लिए उपलब्ध

  अख़बार  बिजनेस स्टैंडर्ड  की रिपोर्ट के मुताबिक़, 81 करोड़ से ज़्यादा भारतीयों की निजी जानकारी डार्क वेब पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. अख़बा...