वक़्त बीतने के साथ और ओसामा बिन लादेन के मरने के बाद ऐसा समझा जा रहा था की अलकायदा और तालिबान अब खत्म होने के कगार पर हे, पर कल फिर से तालिबान ने अपनी उपस्थिति हाई सिक्युरिटी एरिया में धमाके कर के दर्ज करा ही दी,अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अमेरिकी,रुसी,जर्मन,और ब्रिटिश दूतावासों को निशाना बना कर किये गये इन हमलो में वेसे तो 13 आतंकियों को वही नाटो की सेना ने ढेर कर दिया,पर इस से ये साबित हो गया की अभी तक तालिबान और अलकायदा का सफाया नही हुआ हे,बल्कि वो अब और ताकतवर हो गया हे,काबुल दूतावासों और संसद में हमले करने से एक दिन पहले ही तालिबानियों ने पकिस्तान की एक जेल पर हमला कर के 384 केदियो को आज़ाद करा लिया था,आज काबुल पुलिस और सेना ने नाटो के अत्याधुनिक और टेक्नोलोजी के सहारे ही इन आतंकियों पर अपनी पकड़ बनाये रखी हे,पर 1 साल के अन्दर सारी अमेरिकी और नाटो की फोंजे अफगान छोड़ देंगी,पहले रुसी हमले से फिर तालिबान के आतंक से मुक्त हुए इस देश की जनता कभी अमन और चेन से शायद ही रह पाए,नाटो की मोजुदगी में ये हाल हे तो उसके जाने के बाद हालत और बिगड़ेंगे ही और इसमे कोई शक नही हे की,तालिबान फिर से इस देश पर कब्ज़ा कर ले,अगर ऐसा होता हे तो अमेरिका की अब तक की गयी सारी कोशिशो और उसके करोडो डॉलर पर भी पानी फिर जायेगा,अमेरिका और सारी दुनिया को इस का कुछ न कुछ हल निकालना ही होगा वरना आने वाले वक़्त में फिर से 9/11 की पुनरावर्ती हो तो कोई बड़ी बात नही..............
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
81 करोड़ भारतीयों का आधार & पासपोर्ट डाटा बिक्री के लिए उपलब्ध
अख़बार बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक़, 81 करोड़ से ज़्यादा भारतीयों की निजी जानकारी डार्क वेब पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. अख़बा...
-
एक तरफ देश में भुखमरी फेली हुयी हें और दूसरी तरफ हजारो टन अनाज पड़ा-पड़ा सड़ रहा हें, और सरकार मूक बन तमाशा देख रही हें, गेहूं-धान को लेकर ...
-
India is all set to test fire its 5,000 km range Inter-Continental Ballistic Missile (ICBM) Agni-V today from a test range off the coast of ...
-
भारत अग्नि-5 मिसाइल के सफल प्रक्षेपण के बाद देश अपनी मारक क्षमता को और ज्यादा धारदार बनाने की कोशिश में जुट गया है। अब देश विकिरण रोधी मिसा...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें