अन्तरिक्ष में एक और छलांग आज भारत ने लगायी,आज भारत ने अन्तरिक्ष मिशन में एक अहम् कामयाबी हासिल की हें,आज भारत ने भारत में ही बना हुआ स्पाई सेटलाइट रिसेट वन का सफल प्रक्षेपण किया,इस सेटलाइट रिसेट वन से अब भारत में हर मोसम चाहे बरसात हो या बादल,केसे भी मोसम में ये उपग्रह सारी साफ़ तस्वीरे धरती पर भेजेगा,इस से मोसम के विश्लेषणमें जानकारी मिलेगी, इस से पहले देश एक विदेशी उपग्रह पर निर्भर था जो बरसात या सर्दी में बादलो के कारण साफ़ तस्वीरे नही भेज पाता था,जिस से सही सुचना नही मिल पाती थी,
धीरे धीरे भारत हर मामलो में आत्मनिर्भर होता जा रहा हें,पहले देश को किसी भी उपग्रह प्रक्षेपण के लिए भी विदेशो का मुह ताकना पड़ता था,पर अब हालत बदल रहे हें, अभी कुछ दिन पहले ही भारत ने अग्नि - 5 अंतर महाद्वीपीय मिसाइल का सफल परिक्षण किया था.जिस पडोसी मुल्को में हडकंप मच गया था,ख़ास कर पाक और चीन में...............
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें