11 मई 2012

100 करोड़ की रिश्वत की सम्पत्ति का मालिक आया लोकायुक्त के लपेटे में,

इनसेट में-मित्तल 
लीजिये एक और 100 करोड़ रिश्वत की सम्पत्ति के मालिक । मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य निदेशक A.N. मित्तल के घर कल जब लोकायुक्त ने छापा मारा, तो मित्तल साहब के सब पत्ते सामने आ गये । 100 करोड़ के मालिक निदेशक महोदय को अब जवाब देते नही बन रहा की ये रूपये आये कहा से ? वेसे मित्तल सा. को 90,000 हजार तनख्वाह हर महीने मिलती हें, और 18 साल की उनकी नोकरी का हिसाब आज की रेट से भी लगाए तो भी 2 करोड़ से ज्यादा सम्पत्ति नही होनी चाहिए । पर यहाँ उनके पास 100 करोड़ की सम्पत्ति मिली हें । अब 2 के 100 केसे किये उन्होंने, ये तो देश की आम जनता जानती ही हें । वेसे हमारे यहाँ के सब सरकारी अफसर वो जादू जानते हे की 2 के 100 हो जाते हें, क्यों की रिश्वतखोरी में नित नये कीर्तिमान सिर्फ भारत में ही स्थापित किये जा रहे हें ना, इसलिए नई बात नही हें अपने लिए, लेकिन सोचने वाली बात ये हें की, अपने देश की जांच एजेंसिया बोद्ध मठ में कुछ करोड़ मिलने पर तुरंत सक्रीय हो जाती हें, की ये कुछ करोड कहा से आये ? पर हर राज्य में हो रहे अरबो रुपयों के घालमेल की जांच के लिए या तो इनकी नींद नही खुलती हें, या शायद इनके पास वो ईमानदारी वाली आँखे ही नही हें, जो हकीकत देख सके । अब ऐसे राज्य और देश का विकास तो हो या न हो पर इन जेसो का विकास तो हो ही रहा हें, फिर भी भारत हमारा, विकास की और अग्रसर हें । 

कोई टिप्पणी नहीं:

81 करोड़ भारतीयों का आधार & पासपोर्ट डाटा बिक्री के लिए उपलब्ध

  अख़बार  बिजनेस स्टैंडर्ड  की रिपोर्ट के मुताबिक़, 81 करोड़ से ज़्यादा भारतीयों की निजी जानकारी डार्क वेब पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. अख़बा...