पाक में हिन्दुओ पर हो रहे अत्याचारों का मामला अभी शांत भी नही हुआ हें,की एक सेकड़ो साल पुरानी और हिन्दू संस्कृति की धरोहर को मिटाने की साजिश का पता चला हें,पाक के पंजाब प्रांत में स्थित 900 साल पुराने कटासराज मंदिर के पवित्र जल सरोवर को उसके पास ही चल रही सीमेंट फेक्ट्रिया सुखाने में लगी हें,हिन्दू धर्म शास्त्र के अनुसार ये सरोवर भगवान शिव के आंसुओ बना हें,और महाभारत काल में पांड्वो ने 14 वर्ष के अपने अज्ञातवास के 4 साल यहा पर ही बिताये थे,मंदिर के पास सीमेंट के 4 कारखाने खुलं चुके हें जो 2007 से, लगातार ट्यूबवेल के जरिये पानी का दोहन कर रहे हें,जिस से कटास राज का जल स्तर अब तक के सबसे न्यूनतम स्तर पर पहुच गया हें, और ये सरोवर सूखने की कगार पर आ गया हें,ऊपर से इसका जल इसके आसपास के कस्बो में भी सप्लाई किया जा रहा हें,
आसपास के इलाको को पानी की सप्लाई की मंजूरी 1947 से पहले इस स्तर पर दी गयी थी, की सरोवर में एक निश्चित मात्रा में पानी का स्तर रखा जायेगा,और सीमेंट के कारखाने के लगने से पहले कारखाना प्रबंधन ने भी कहा था की पानी की व्यवस्था जेलम नदी से की जाएगी,लेकिन बाद में फेक्टरी ने मंदिर के आसपास 22 ट्यूबवेल खोद दिए, जिससे सरोवर का जलस्तर न्यूनतम स्तर पर पहुच गया,जल्दी ही अगर पाक सरकार ने कोई एक्शन न लिया तो , 900 साल पुरानी इस धरोहर का सफाया निश्चित हें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें