देर से ही सही पर इस केंद्र की निकम्मी सरकार ने कुछ तो देश के भले का काम किया । भारत द्वारा छोड़े गये आरआई सेट-1 अन्तरिक्ष उपग्रह ने देश की समस्याओं को ख़त्म करने में अपना योगदान देना शुरू कर दिया हें ।
इसको वेसे तो ख़राब मोसम में,मोसम सम्बन्धी जानकारी प्राप्त करने लिए छोड़ा गया था,क्यों की इस उपग्रह में लगे कैमरे खराब मोसम में भी तस्वीरे लेने के लिए सक्षम हें । और अभी मोसम के साथ ही इसका उपयोग छतीसगढ़,ओडिशा,आंध्रप्रदेश और झारखंड की सबसे बड़ी समस्या बन चुके नक्सलियों के ऊपर नजर रखने के लिए भी किया जा रहा हें ।उपग्रह से मिल रही गुणवत्ता की तस्वीरों से सुरक्षा एजेंसियों के होंसले बुलंद हें,फिलहाल इस उपग्रह की मदद से छतीसगढ़,ओडिशा,आंध्रप्रदेश और झारखंड में फेले अबूझमाड के जंगलो की निगरानी की जा रही हें । इन जंगलो मे घने पेड़ो के निचे की इलाको की साफ तस्वीरे भी ली जा रही हें,जिसकी मदद से नक्श्लियो की स्थिति और उनके पास कोन कोन से हथियार हें इसका पता लगाया जा रहा हें,इस जानकारी की मदद से सीआरपीऍफ़ को इनके सफाए के लिए चलाए गये अभियानों में सफलता मिलने की सम्भावना ज्यादा होगी मिलेगी । देर से ही सही पर इस केंद्र की निकम्मी सरकार ने कुछ तो देश के भले का काम किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें