भ्रष्ट नेताओं और मंत्रियो से भरी इस सरकार ने अभी तक भ्रष्ट लोगो के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए व्हिसल ब्लोअर कानून नही बनाया हें,और दूसरी तरफ इन मंत्रियो और नेताओं और अफसरों के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगो की हत्या करने का सिलसिला जारी हें । भारत की सबसे बड़ी हाईवे परियोजना स्वर्णिम चतुर्भुज में घोटालो का पर्दाफाश करने वाले सत्येन्द्र दुबे,पेट्रो पदार्थो में मिलावट का विरोध करने वाले मंजुनाथ और अवेध खनन के पर अंकुश लगाने वाले एसपी नरेंद्र कुमार के साथ इस कड़ी में एक नया नाम कर्नाटक प्रशासनिक सेवा के एसपी मह्तेश का नाम भी जुड़ गया हें, सहकारी आवास सिमितियो में अवेध भू आवंटन का पर्दाफ़ाश करने वाले महतेश पर 15 मई को अज्ञात लोगो ने हमला किया था, जिस से उनके सर में गहरी चोट आई थी, वो बेंगलूर के एक होटल के पास बेहोश पड़े मिले थे, महतेश सहकारिता विभाग के लेखा परीक्षा विभाग में थे, महतेश ने सहकारी आवासो के आवंटन में हुए घपले को उजागर किया था,इसके कारण 80 ज्यादा मामलों में कई नेता और अफसरों के खिलाफ कारवाही जारी हें । एक के बाद एक ईमानदार अफसरों की होती हत्याए में कोई असरदार कार्यवाही नही कर के, और दूसरी तरफ व्हिसल ब्लोअर कानून को लटका कर ये भ्रष्ट कांग्रेस देश से इमानदारी का नामो-निशाँ ही मिटा देगी । इस सरकार की मंशा क्या हें ? ये तो स्पष्ट हें की कांग्रेस लुटरो का ठीकाना बन चुकी हें । और इसके रहते देश से भ्रष्टचार का सफाया नही किया जा सकता हें, इसी तरह ईमानदार अफसरों की हत्याये होती रहेगी, तो इसका खामियाजा आने वाले वक़्त में हमे ही भुगतना पड़ेगा ये याद रखियेगा..........
ओम कुमार भीलवाडा
ओम कुमार भीलवाडा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें