1 मई 2012

जून में याद दिलाएगा ब्रिटेन - की हम भारतीय उनके गुलाम रहे हें, - महारानी एलिजाबेथ द्वितीय

दिलाएगा 

ब्रिटेन में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के शासन का 60 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक भव्य समारोह की तैयारी की जा रही है। जून में आयोजित होने वाले इस समारोह में जयपुर का महाराजा ब्रास बैंड समां बांधने का और ये याद दिलाने का काम करेगा की वो हम पर 200  से भी ज्यादा साल तक राज कर के गये हें,।असल में सेकड़ो सालो से विदेशी आक्रंताओ की गुलामी करते आ रहे हम भारतीय लोगो की रग-राग में गुलामी के जीन इस तरह बस गये हें,की हम उसे निकल ही नही पा रहे हें,खुद ब्रिटेन में एक से बढ़ कर एक बेंड हें फिर पूरे भारत से सिर्फ राजस्थान के बेंड को चुनना ? क्यों की राजस्थान ( जो उस समय मेवाड़ और मारवाड़ और अन्य छोटी रियासतों में बटा हुआ था ) ही ऐसा राज्य था जो आये दिन अंग्रेजो से मुक्ति पाने के लिए संघर्ष करता रहता था,
वेसे बैंड के मालिक अमृत हुसैन ने कहा कि इन समारोहों की आयोजन समिति ने पिछले 10 वर्षो से अधिक समय से हमारे अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनों का आकलन किया है, और जयपुर महाराजा ब्रास बैंड को लंदन में प्रदर्शन देने के लिए चुना है,पर शायद अमृत जी को असली कारण नही पता, 60 साल शासन के पूरे करने उपलक्ष्य में सिर्फ भारतीय बेंड को ही चुनना उनकी मानसिकता दर्शाता हें,वो सिर्फ पुरानी यादे ताजा करना चाहते हें,की गुलामी के ज़माने में ये भारतीय गुलाम इसी तरह बेंड बजा कर हमारा स्वागत और मनोरंजन करते थे,
बेंड मालिक ने कहा कि यह एक बहुत ही बड़ा समारोह है और हम अपनी खुशियों को शब्दों में बयां करने में असमर्थ हैं। हमारा लक्ष्य भारतीय एवं राजस्थानी पारम्परिक संगीत को पश्चिमी वाद्ययंत्रों के साथ मिश्रित कर अंतर्राष्ट्रीय श्रोताओं के समक्ष भारतीय संगीत की एक झलक पेश करना है। भारतीय संस्कृति में पश्चिमी संस्कृति मिला कर देश की और भारतीय संस्कृति की ''बेंड'' तो वेसे ही बजा दी हें,अब असली बेंड भी बजायेंगे ही,

कोई टिप्पणी नहीं:

81 करोड़ भारतीयों का आधार & पासपोर्ट डाटा बिक्री के लिए उपलब्ध

  अख़बार  बिजनेस स्टैंडर्ड  की रिपोर्ट के मुताबिक़, 81 करोड़ से ज़्यादा भारतीयों की निजी जानकारी डार्क वेब पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. अख़बा...