दिलाएगा
वेसे बैंड के मालिक अमृत हुसैन ने कहा कि इन समारोहों की आयोजन समिति ने पिछले 10 वर्षो से अधिक समय से हमारे अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनों का आकलन किया है, और जयपुर महाराजा ब्रास बैंड को लंदन में प्रदर्शन देने के लिए चुना है,पर शायद अमृत जी को असली कारण नही पता, 60 साल शासन के पूरे करने उपलक्ष्य में सिर्फ भारतीय बेंड को ही चुनना उनकी मानसिकता दर्शाता हें,वो सिर्फ पुरानी यादे ताजा करना चाहते हें,की गुलामी के ज़माने में ये भारतीय गुलाम इसी तरह बेंड बजा कर हमारा स्वागत और मनोरंजन करते थे,
बेंड मालिक ने कहा कि यह एक बहुत ही बड़ा समारोह है और हम अपनी खुशियों को शब्दों में बयां करने में असमर्थ हैं। हमारा लक्ष्य भारतीय एवं राजस्थानी पारम्परिक संगीत को पश्चिमी वाद्ययंत्रों के साथ मिश्रित कर अंतर्राष्ट्रीय श्रोताओं के समक्ष भारतीय संगीत की एक झलक पेश करना है। भारतीय संस्कृति में पश्चिमी संस्कृति मिला कर देश की और भारतीय संस्कृति की ''बेंड'' तो वेसे ही बजा दी हें,अब असली बेंड भी बजायेंगे ही,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें