पेट्रोलिंयम कंपनियों ने बढ़ी कीमते घटाने से इनकार कर दिया । नियंत्रण मुक्त ? तेल कंपनिया अपनी मर्जी से ही दाम नही बढ़ाती हें, इसके पीछे केंद्र की सरकार ही हें, सिर्फ दिखाने के लिए ही इन कंपनियों को नियन्त्रण मुक्त किया गया हें, बाकी ये अब भी सरकार के इशारे पे ही नाचती हें, अगर ऐसा ना होता तो यु.पी.चुनाव और दिल्ली और मुंबई के नगर निगमों के चुनाव से पहले ही ये कीमते बढ़ जाती, भारत के आसपास के राष्ट्र में तेल की कीमते बहुत कम हें ।भारत के बाहर पेट्रोल के दाम :
(1) पाकिस्तान- 59.00 प्रतिलीटर (2) श्रीलंका- 61.70 प्रतिलीटर
(3) नेपाल- 75.20 प्रतिलीटर (4) बांग्लादेश- 43.40 प्रतिलीटर
(5) चीन - 72.10 प्रतिलीटर (6) अमेरिका- 53.70 प्रतिलीटर
ओम कुमार .............
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें