19 मई 2012

बाबा हो गये ब्रह्मलीन, मथुरा में ली आंखरी सांस, एक महान व्यक्तितत्व का अंत ........



कल बाबा जय गुरुदेव के आखरी सांस लेने के साथ ही एक महान व्यक्तितत्व के युग का अंत गया । बाबा 116 वर्ष के थे और पिछले काफी समय से बाबा बीमार चल रहे थे । दिल्ली के कई डाक्टरों द्वारा उन के स्वास्थ्य पर नियमित निगरानी की जा रही थी । सच्चे समाज सेवक के रूप में बाबा ने कई लोगो की जीवन दिशा ही बदल दी थी, कट्टर हिन्दू और सनातन धर्मी बाबा ने हमेशा लोगो को भांग,गांजा, शराब बीडी और तम्बाकू के सेवन से दूर रहने की सीख  दी थी । और उनके सानिध्य में आने के बाद हजारों लोगो ने इन नशीले पदार्थो के सेवन से छुटकारा पाया था,उन्होंने हमेशा शाकाहार को अपनाने पर जोर दिया । उन्होंने अपने प्रवचनों में हमेशा कहा की पूंजीपतियों का भी सफाया राजाओ की तरह होगा, और पहले अंग्रेज शासन जनता की चमड़ी उधेड़ता था, अब सरकार टेक्स और महंगाई से वही काम करती हें । इधर बाबा के ब्रह्मलीन होने की खबर, उनके भक्तो के पास पहुचते ही आश्रम में फोन आने शुरू हो गये, जिससे आश्रम की फोन लाइने ठप हो गयी, मेरे और, मेरे दोस्तों की तरफ से बाबा को शत शत नमन .......







कोई टिप्पणी नहीं:

81 करोड़ भारतीयों का आधार & पासपोर्ट डाटा बिक्री के लिए उपलब्ध

  अख़बार  बिजनेस स्टैंडर्ड  की रिपोर्ट के मुताबिक़, 81 करोड़ से ज़्यादा भारतीयों की निजी जानकारी डार्क वेब पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. अख़बा...