2 मई 2012

मनाली में रोहतांग दर्रे में 200 लोग फसे,....निकालने के लिए बचाव अभियान शुरू ............

 मनाली में रोहताग दर्रे में कल शाम अचानक बर्फीला तूफान आने से दर्रा आर-पार कर रहे लगभग 200 लोगों की जान आफत में पड़ गई। दर्रे के दोनों ओर से आ रही गाड़ियों के पहिये सड़क में बर्फ आ जाने के चलते थम गए।
बर्फीले तूफान ने रोहताग दर्रे में अफरातफरी मचा दी। सूचना मिलते ही बचाव दल, लाहुल प्रशासन व पुलिस जवानों ने दर्रे का रुख किया। बचाव दल ने फंसे लोगों को निकालने का कार्य शुरू कर दिया । पंजाब से राधा स्वामी सत्संग के लगभग 60 लोग भी लाहुल के ठोलंग गाव जा रहे थे, वे भी रोहताग दर्रे में फंस गए।लाहुल प्रशासन, पुलिस व पीडब्ल्यूडी के सहयोग से बचाव दल लोगों को सुरक्षित कोकसर पहुंचाने में सफल रहा। शनिवार रात शुरू हुआ रेस्क्यू का कार्य रविवार सुबह तक चलता रहा। प्रशासन व अन्य विभागों के सहयोग से लोगों को ठंड से बचाने के लिए लकड़ियों का इंतजाम किया गया है।
 रोहताग दर्रे में सड़क पर बर्फ आ जाने से दर्रे के दोनों ओर वाहन फंस गए।और उसके बाद बर्फीला तूफान आने से दर्रे में अफरातफरी मच गई। धुंध के छाने से दिक्कतें और भी बढ़ गई।पंजाब से लाहुल के ठोलंग गाव जा रहे लोग बिना गर्म कपड़े के थे, जिससे उन्हें काफी परेशानी हुई। सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, कोकसर में प्रशासन द्वारा लोगों के लिए आग व चाय की व्यवस्था की गई थी।.......


कोई टिप्पणी नहीं:

81 करोड़ भारतीयों का आधार & पासपोर्ट डाटा बिक्री के लिए उपलब्ध

  अख़बार  बिजनेस स्टैंडर्ड  की रिपोर्ट के मुताबिक़, 81 करोड़ से ज़्यादा भारतीयों की निजी जानकारी डार्क वेब पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. अख़बा...