एलपीजी गेस फिर से होश उड़ाने की तेयारी में हें । पर राहत वाली बात ये हें, की इनके बढ़े हुए दाम सिर्फ एमएलए और एमपी और टॉप क्लास के सरकारी अधिकारियों को ही चुकाने पड़ेंगे । सरकार दो चरणों में सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी में कटोती करने वाली हें । एमएलए और एमपी और टॉप क्लास के सरकारी अधिकारियों को अब बाजार से 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर लेने होंगे । ये सरकार कह रही हें, अब इस लुटरो से भरी सरकार को कोन बताये, की वेसे ही ये एमएलए और एमपी और सरकारी अधिकारी आम जनता के लिए आने वाली योजनाओं तक को नही छोड़ते हें, और इनमे तक धांधली करके पैसा खा जाते हें,तो क्या ये इतने सीधे हें जो सिलेंडर बाजार से लेंगे ? अब इनके घरो में गेस की सप्लाई बराबर रहे, इसके लिए आम जन के लिए आने वाली गेस को इन तक खुद गेस एजेंसिया ही घर पहुचा देगी । आखिर उन्हें भी तो कालाबाजारी करनी हें गेस की ।और वो इन अफसरों और नेताओ के संरक्षण में ही संभव हें । अब देश में ऐसे तो हिम्मत वाले अधिकारी हें नही,जो इनके घरो में जाकर देख सके की ये कॉमर्शियल सिलेंडर काम में ले रहे हें या घरेलू ।आम जनता को ये सरकार दिखा रही हें की देखो हमने इन्हें गेस पर भी छुट देना बंद कर दिया हें। और हम जनता की भलाई के फेसले ले रहे हें,पर यही सरकार पीठ पीछे इनके द्वारा हो रहे घोटालो पर मोंन धारण कर के बेठी हें ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
81 करोड़ भारतीयों का आधार & पासपोर्ट डाटा बिक्री के लिए उपलब्ध
अख़बार बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक़, 81 करोड़ से ज़्यादा भारतीयों की निजी जानकारी डार्क वेब पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. अख़बा...
-
भारत अग्नि-5 मिसाइल के सफल प्रक्षेपण के बाद देश अपनी मारक क्षमता को और ज्यादा धारदार बनाने की कोशिश में जुट गया है। अब देश विकिरण रोधी मिसा...
-
एक तरफ देश में भुखमरी फेली हुयी हें और दूसरी तरफ हजारो टन अनाज पड़ा-पड़ा सड़ रहा हें, और सरकार मूक बन तमाशा देख रही हें, गेहूं-धान को लेकर ...
-
अजेमर विद्धुत वितरण निगम लिमिटेड के आरजिया ग्राम मे कार्यरत कर्मचारी लाईनमेन उदयलाल दारोगा पर गाँव के सरपंच ने साजिश करके जान से मारने की...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें