
भारतीय प्रेस परिषद् के अध्यक्ष मार्कन्डेय काटजू ने सोशल मीडिया को गेर जिम्मेदार और मनमाना रुख अख्तियार करने का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया और वेब मीडिया पर प्रतिबंध लगाने के लिए सरकार से एक कमिटी बनाने को कहा हें,। उन्होंने कपिल सिब्बल को एक पत्र लिख कर कहा की तत्काल एक पेनल बना कर सोशल मीडिया को विनियमित जाए। उनके अनुसार इस से व्यक्ति और समाज को बहुत नुक्सान हो सकता हें ।लगता हे इन्हे भी अपनी अम्मा से कुछ निर्देश या कुछ आश्वाशन मिल गया हे । इसलिए ये सोशल मीडिया पर पाबंदी लगाने को कह रहे हें ।क्यों की सोशल मीडिया ने आज भारतीय समाज में अपनी गहरी पहचान बना ली हें ।और ये ही ऐसा प्लेटफ़ार्म हें जहां पर इस लुटेरी और निकम्मी सोनिया की गुलाम कोंग्रेस सरकार के कपडे उतारे जाते हें और लोगो को सच्चाई से रूबरू कराया जाता हें ,यहा पर समाज को तो इस से फायदा ही हे, बस व्यक्ति ( सोनिया या फिर उसके घोटाले बाज भर्स्ट मंत्री ) को ही नुक्सान हो सकता हे ।आप और हमे मिल कर इस के खिलाफ एक अभियान छेड़ना होगा नही तो थोड़े समय बाद ये वेब मीडिया और ब्लॉग पर केंची चला दी जाएगी ............
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें