4 मई 2012

नाटो सेनिको के लिए खरीदे गये हथियार और सामान,पाक के पेशावर में रोड पर बिक रहे हें ...

पाकिस्तान के बाजारों में तालिबान से लड़ने के लिए उत्तर अटलांटिक संधि संगठन ( नाटो ) के सेनिको के लिए खरीदे गये सेन्य  साजो सामान पाकिस्तान के पेशावर में रोड पर दुकाने  लगा कर बेचे जा रहे हें,


 
चुराए गये या लूटे गये कई तरह के चाक़ू बुलेट प्रूफ जेकेट रौशनी के लिए इस्तेमाल होने वाले उपकरण छोटी 9 ऍम ऍम पिस्टले , और प्राथमिक  चिकित्सा के किट,ये सब नाम मात्र की कीमत में पेशावर के कारखाना बाज़ार में बिक रहे हें, और इन सामानों को पाकिस्तानी ही नही विदेशी भी खरीद रहे हें,क्यों की इनकी कीमत बहुत  ही कम हे,लोगो का कहना हे की ये सब सामान नाटो सेना को, अफगानिस्तान में सप्लाई करने वाले पाक ट्रको से लुटा गया हें,और ये सब पाकिस्तानी सेनिको की उपस्थिति में बिक रहा हें,लूटे गये इन सामानों को  गेर कानूनी ढंग से खरीदा गया, और अब इन्हे इस तरह सडको पर खुलेआम बेचा जा रहा हें .............

कोई टिप्पणी नहीं:

81 करोड़ भारतीयों का आधार & पासपोर्ट डाटा बिक्री के लिए उपलब्ध

  अख़बार  बिजनेस स्टैंडर्ड  की रिपोर्ट के मुताबिक़, 81 करोड़ से ज़्यादा भारतीयों की निजी जानकारी डार्क वेब पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. अख़बा...