14 जून 2012

कहीं आपका पैसा आपके देश के खिलाफ तो इस्तमाल नही हो रहा ''सत्यमेव जयते के 1 रूपये के sms की हकीकत''


आइये !!.... आमिर खान की तथाकथित "समाजसेवा"(?) की पोल खोलने के क्रम में आपको इस बात से अवगत करता हू कि प्रोग्राम के अंत में आमिर जो आपसे "बस एक रूपए" का SMS करने की अपील करते हैं तो वो पैसा जाता कहा है ये आपको जानना चाहिए, ......

वो पैसा जाता है "Humanity Trust" को, जो कहने को तो हॉस्पिटल खुलवाती है, अनाथ बच्चों के लिए काम करती है , पर इसका जो उद्देश्य आमिर बड़ी सफाई से छिपा ले जाते हैं हम सबसे, वो है .........जम्मू & कश्मीर में
1- (मस्जिद निर्माण)
2- (केवल मुस्लिम युवकों को रोजगार दिलाना)
3- (केवल गरीब मुस्लिम परिवारों के बच्चों के लिए सहायता)
ये कुछ अंश हैं "ह्युमनिटी ट्रस्ट" द्वारा किए जा रहे "सामाजिक कार्यों" के | ये सामाजिक कार्य हैं आमिर की संस्था के, जो जम्मू और कश्मीर में  "मस्जिद निर्माण" करवाना, मदरसों का निर्माण कराना और उन्हें आर्थिक सहायता पहुचाना, "केवल मुस्लिम युवकों" की शिक्षा, नौकरी आदि का प्रबंध करना, गरीब मुस्लिम परिवारों को आर्थिक सहायता देना | जम्मू  कश्मीर में मदरसों में पल रहे आतंकवाद से सब वाकिफ हें ही, तो क्या ये सब साबित नही करता की देश में आतंकवाद को कोन बढ़ावा दे रहा हें ?
तो इसी ट्रस्ट के लिए आमिर आपसे सहायता मांगते हैं और रिलायंस समूह उतना ही पैसा खुद देने की बात करता है, तो इस प्रकार आमिर चले हैं समाज बदलने, और सब आमिर भक्त उनकी चरण-चम्पी में लगे हैं | तो अगली बार जब मेसेज करे तो सोच ले, की कहीं   आपका पैसा आपके देश के खिलाफ आतंकवादियों को तो मदद नही कर रहा हें ? साभार 
 http://www.facebook.com/hidutvakishakti

कोई टिप्पणी नहीं:

81 करोड़ भारतीयों का आधार & पासपोर्ट डाटा बिक्री के लिए उपलब्ध

  अख़बार  बिजनेस स्टैंडर्ड  की रिपोर्ट के मुताबिक़, 81 करोड़ से ज़्यादा भारतीयों की निजी जानकारी डार्क वेब पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. अख़बा...