9 जून 2012

खेल खत्म बाबा का, लगे समेटने अपनी ''कृपा'' का कारोबार............

 निर्मल बाबा का खेल खत्म होने को है। अपने अजीबो-गरीब और बेतुके सुझावों से भक्तों पर कृपा बरसाने का दावा करने वाले निर्मल जीत नरूला उर्फ निर्मल बाबा के खिलाफ जब जागरूक जनता ने पुलिस में रिपोर्ट लिखानी क्या शुरू की, बाबा अपना बोरिया बिस्तर समेटने में लग गये हें, बाबा पर चार सौ बीसी के तहत गिरफ्तारी का खतरा मंडराने लगा, तो अब बाबा अपनी बाबागीरी छोड़ने के मूड में आ गए लगते हैं । अपने चर्चित समागमों के द्वारा करोड़ों रुपये इकट्ठा कर चुके निर्मल बाबा ने पहली बार समागम की प्रस्तावित तिथियों को रद कर दिया है। उनकी बेवसाइट ने शुक्रवार को यह बताया कि दिल्ली में होने वाले चार समागम रद्द कर दिए गए हैं। लगता हें कि बाबा अब अपना कारोबार समेटने में लग गए हैं। उन्हें इस बात का इल्म हो गया है कि अब उनकी कृपा पर से लोगों का भरोसा उठ गया है । और थोड़े ही समय में बाबा को ''कृपा'' की जरुरत पड़ने वाली हें |

कोई टिप्पणी नहीं:

81 करोड़ भारतीयों का आधार & पासपोर्ट डाटा बिक्री के लिए उपलब्ध

  अख़बार  बिजनेस स्टैंडर्ड  की रिपोर्ट के मुताबिक़, 81 करोड़ से ज़्यादा भारतीयों की निजी जानकारी डार्क वेब पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. अख़बा...