15 जून 2012

सौर ऊर्जा से रोशन हुई विश्व की पहली ट्रेन भारत में चलेगी........


 सौर ऊर्जा से रोशन हुई विश्व की पहली ट्रेन भारत रेलवे ने ट्रैक पर दौड़ा दी है। कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर चलने वाली विश्व धरोहर टॉय ट्रेन हिमालयन क्वीन के सभी डिब्बों को सौर ऊर्जा से रोशन किया गया है। ट्रेन के डिब्बों में मोबाइल और लैपटॉप चार्ज करने के लिए चार्जर भी लगा दिया गया है। सात कोच वाली पूरी ट्रेन को सौर ऊर्जा से रोशन करने के लिए मात्र सवा लाख रुपये का खर्च आया है।
पहले इस ट्रेन के हर डिब्बे में रोशनी की व्यवस्था करने के लिए जेनरेटर लगा होता था। इससे जहां डीजल की भारी खपत होती थी, वहीं पटरी पर भी असर पड़ता था। पहले प्रयोग के तौर पर ट्रेन के एक कोच में सौर ऊर्जा से रोशनी की गई थी। टॉय ट्रेन में घूमने के लिए विदेशों से भी सैलानी आते हैं। गर्मियों की छुट्टियों के दिनों में इस ट्रैक पर पर्यटकों की खासी भीड़ रहती है। ट्रेन के हर कोच में छह वाट की एलईडी ट्यूब लगाई गई है। जल्द ही ट्रेन का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

81 करोड़ भारतीयों का आधार & पासपोर्ट डाटा बिक्री के लिए उपलब्ध

  अख़बार  बिजनेस स्टैंडर्ड  की रिपोर्ट के मुताबिक़, 81 करोड़ से ज़्यादा भारतीयों की निजी जानकारी डार्क वेब पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. अख़बा...