9 जून 2012

जेल के अन्दर आतंकी की हत्या-बेंगलूर धमाको का था आरोपी.........

 जर्मन बेकरी विस्फोट व बेंगलूर आतंकी हमलों के आरोपी इंडियन मुजाहिद्दीन के संदिग्ध आतंकी कतील मोहम्मद जफर सिद्दिकी को यहां शुक्रवार को यरवदा केंद्रीय जेल में मृत पाया गया । 
सिद्दिकी की जेल की उसकी कोठरी में हत्या कर दी गई थी। सिद्दिकी पुणे जर्मन बेकरी विस्फोट व बेंगलूर आतंकी हमलों सहित कई अन्य आतंकवादी हमलों में आरोपी था । वो अत्यधिक सुरक्षा वाली जेल की उसकी कोठरी में मृत पाया गया। उसका गला दबाकर हत्या की गई थी ।
महाराष्ट्र के गृह मंत्री आरआर पाटील स्थिति की निगरानी कर रहे हैं । पुलिस के शीर्ष अधिकारी व महाराष्ट्र एटीएस के सदस्य जांच के लिए जेल पहुंच गए हैं । वेसे इस खबर से आम लोग खुश हो रहे होंगे, में भी हूँ, की चलो एक आतंकी तो मरा जो हमारा खून चूस कर इकट्ठा किये रुपयों से, हमारे ही देश में पल रहा था | लेकिन कही ऐसा तो नही की वो किसी ऐसे आदमी के बारे में बताने जा रहा हो जो देश में कही सफेदपोश बन कर आतंकियो को की मदद कर रहा हो ? और इसी कारण उसने उसे  जेल में ही मरवा दिया हो, या तो वो कोई नया राज अदालत के सामने खोलने जा रहा था ,या फिर जेल में ही आपसी रंजिश का शिकार वो हुआ | अगर वो किसी सफेदपोश के बारे में बताने जा रहा रहा था तो जांच एजेंसियों को उसका पता लगाना होगा | नही तो फिर से एक नया आतंकी पैदा हो जायेगा | अगर इसकी जड़ को खत्म न किया गया तो |
  

कोई टिप्पणी नहीं:

81 करोड़ भारतीयों का आधार & पासपोर्ट डाटा बिक्री के लिए उपलब्ध

  अख़बार  बिजनेस स्टैंडर्ड  की रिपोर्ट के मुताबिक़, 81 करोड़ से ज़्यादा भारतीयों की निजी जानकारी डार्क वेब पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. अख़बा...