3 अप्रैल 2012

पैदल चलने पे भी टेक्स.........

पेट्रोलियम मंत्री ने कल ऑयल कम्पनी को कहा की पेट्रोल के दाम बढाओ हमने कब रोका हे,  ये केंद्र सरकार पिछले आठ सालो से आम जनता की कमर  तोड़ने और उसके जिन्दगी में जहर गोलने के अलावा कोई काम नही कर रही हे  पिछले आठ सालो महंगाई अपने टॉप लेवल पे पहुच गयी हे और पेट्रोल डीजल पे  प्रति लीटर 22  से 29  रूपये टेक्स लेने वाली ये केंद्र और राज्य की सरकारों ने कभी अपने टेक्स को कम नही किया, फिर भी हम मूक बनकर उनका विरोध करने के बजाय यही सोचते हे के जो सबका हाल होगा वही हमारा भी होगा,यही हाल रहा तो थोड़े दिन ये सरकार पैदल चलने पे भी टेक्स लगा देगी और हम फिर यही कहेंगे, जो सबका हाल होगा वही हमारा भी होगा

कोई टिप्पणी नहीं:

81 करोड़ भारतीयों का आधार & पासपोर्ट डाटा बिक्री के लिए उपलब्ध

  अख़बार  बिजनेस स्टैंडर्ड  की रिपोर्ट के मुताबिक़, 81 करोड़ से ज़्यादा भारतीयों की निजी जानकारी डार्क वेब पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. अख़बा...