
दरगाह गेट के निकट फूल, प्रसाद की दुकान पर सामान खरीद रहा था, तभी वहां खड़े युवकों ने परिजन महिला पर आपत्तिजनक फब्तियां कसी थीं। दरगाह में ऐसी हरकते करने में इन्हे जरा भी शर्म नही आई होगी क्यों की ये इनके रोज का काम हें,विरोध करने पर खादिम युवकों ने मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में जफर कादर, पंद्रह वर्षीय आफरीन, सिकंदर और नूरजहां के चोटें आई। अजमेर दरगाह में ऐसी हरकते रोज होती हें, धार्मिक स्थलों पर ऐसी हरकते होना हमारी संकुचित मानसिकता को जाहिर करता हें,और इस पर दरगाह कमेटी और प्रशासन का कोई कारवाही न करना उन लोगो के होसले और बुलंद ही करता हें, ऐसी हरकतों पर तुरंत रोक लगाने के लिए दोनों को कारवाही करनी चाहिए,,,,,,,,,,,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें