6 अप्रैल 2012

इंदौर में नलकूपों की खुदाई पर लगी रोक

गर्मी की अभी शुरुआत हुयी हे,और मध्य प्रदेश के इंदोर महानगर को म.प. सरकार ने जल आभाव ग्रस्त घोषित  कर दिया हे,नये नलकूपों की खुदाई पर रोक लगा दी गयी हे,इसके साथ ही नदी तालाबो बांधो और अन्य जल स्त्रोत्रो से जलदोहन ओ उधोगो में इनके पानी के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी हे,इसके उल्लंगन पे 2  साल की कारावास और जुरमाना व्  दोनों से दण्डित का प्रावधान लागु कर दिया हे,ये रोक आगामी 31  जुलाई तक लागु रहेगी,, 
ronny vaishnav

कोई टिप्पणी नहीं:

81 करोड़ भारतीयों का आधार & पासपोर्ट डाटा बिक्री के लिए उपलब्ध

  अख़बार  बिजनेस स्टैंडर्ड  की रिपोर्ट के मुताबिक़, 81 करोड़ से ज़्यादा भारतीयों की निजी जानकारी डार्क वेब पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. अख़बा...