
जनरल वी.के. सिंह ने पिछले दिनों लेफ्टिनेंट जनरल तेजिंदर सिंह पर आरोप लगाया कि टाट्रा ट्रकों के एक सौदे को मंजूरी देने के लिए उन्होंने रिश्वत की पेशकश की थी.(उनके पास इसके पुख्ता सबूत भी हें) सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल ने न्यायालय से मांग की है कि वह सीबीआई को जनरल वी.के. सिंह के आवास की तलाशी लेने और उन सभी दस्तावेजों को जब्त करने के निर्देश दे जो उनके जीवन और आजादी को खतरे में डाल सकते हैं.तेजिंदर सिंह अगर ईमानदार हें,तो उन्हें इतना घबराने की जरुरत क्या हें,और उन्हें किस चीज का डर हें ?जो वह वि.के.सिंह के घर की तलाशी की बात कर रहे हें,?और सी.बी.आई.तो वेसे भी केंद्र के हाथो की कठपुतली हें,ये वो ही बात हुयी की ''बिल्ली को दूध की रखवाली'' सोपने जेसी, और वेसे उन्होंने कुछ गलत नही किया रक्षा मंत्रालय के फोन टेप कर के,उन्होंने तो आम जनता को रूबरू करवाया की सेना की इस समय क्या हालत हें इन नेताओ की वजह से,और टेप मामले में तो उन्हें कुछ कहने की जरुरत ही नही हे,देश की सुरक्षा के लिए जो जरुरी हो वो सेना करे रक्षा विभाग क्या प्रधान मंत्री रास्ट्रपति के भी फोन टेप करे,

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें