26 अप्रैल 2012

एक और पाकिस्तानी सेलेब्रिटी,महान गजल गायक महंदी हसन,इलाज के लिए भारत के रहमो करम पर....

लंबी बीमारी से जूझ रहे गजल सम्राट मेंहदी हसन को इलाज के लिये भारत आने का वीजा आखिर भारत ने दे दिया. राजस्थान सरकार उनके इलाज के लिये पूरी मदद का आश्वासन पहले ही दे चुकी है.क्यों की राजस्थान के झुंझुनू में ही हसन का जन्म हुआ था,और बटवारे के बाद वो पाक चले गये,
तीन महीने पहले कराची के आगा खान अस्पताल में गंभीर हालत में हसन को भर्ती कराया गया था,हसन के फेफड़ों में संक्रमण हो गया था,और उन्हें लंबे समय से इलाज के लिए भारत लाने की तेयारी चल रही थी और अब जल्दी ही वो अपनी जन्मभूमि पर होंगे.पाक ने अभी तक किसी तरह की कोई मदद नही की हें, 
अभी तो मुंबई और दिल्ली के लिये 30 दिन का वीजा सरकार ने दिया हें,जिसकी तारीख हसन को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद बढ़ाई जा सकती है.
उनके साथ दो मेडिकल अटैंडेंट, उनका बेटा आरिफ और उसकी बीवी,और पोता भारत आयेंगे. कराची के आगा खान अस्पताल में लंबे समय से उनका इलाज कर रहे डॉक्टर अजीज सोनावाल ने उन्हें भारत ले जाने की अनुमति दे दी है,लेकिन उन्हें आम फ्लाइट से नहीं बल्कि एयर एंबुलैंस से ले जाना होगा.
हसन के बेटे का कहना हें की राजस्थान सरकार ने उन्हें इलाज में पूरी मदद का वादा किया है.’उनका इलाज दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में होगा,उनके बेटे कहा की वो भारत और राजस्थान सरकार के शुक्रगुजार हें, उनके बेटे के अनुसार अभी उनकी तबीयत स्थिर है. तीन महीने पहले हालत काफी बिगड़ गई थी,वो इंतजार कर रहे थे कि वे थोड़ा ठीक हो तो भारत लाया जाया जा सके,मेहदी हसन आखिरी बार 2005 में भारत आये थे जब दिल्ली में उनका आयुर्वेदिक उपचार कराया गया था.एक तरफ जहाँ भारत में असहाय हजारो लोगो का इलाज रोजाना मुफ्त में किया जाता हें,और दूसरी तरफ महंदी हसन के हालात पाक के बिगड़ते हालात की तरफ इशारा करते हें,.........

कोई टिप्पणी नहीं:

81 करोड़ भारतीयों का आधार & पासपोर्ट डाटा बिक्री के लिए उपलब्ध

  अख़बार  बिजनेस स्टैंडर्ड  की रिपोर्ट के मुताबिक़, 81 करोड़ से ज़्यादा भारतीयों की निजी जानकारी डार्क वेब पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. अख़बा...