17 अप्रैल 2012

एक और दलित के उत्थान की योजनाये,दूसरी तरफ नल से पानी पीने पर जुर्माना

सेकड़ो साल पीछे भारत का एक गाँव अभी तक हें जहाँ अभी भी लोग आदम युग में ही जी रहे हे,जी हाँ क्यों की राजस्थान के बीकानेर जिले से थोड़ी दूर एक गाँव में कुछ दिनों पहले 3 दलितों को इसलिए मारा पीटा गया की उन्होंने झूलस्ती गर्मी में अपनी प्यास बुजाने के लिए  गाँव के सार्वजानिक नल से पानी पी लिया था,इसके लिए अगले दिन पंचायत बुला कर पहले उन पर 45000 /- रूपये का जुरमाना किया गया,उनके विरोध करने पर भरी पंचायत में में उन तीनो को लाठियों से मारा पीटा गया उनका सर फोड़ दिया,और जुर्माना न भरने और पुलिस कारवाही करने की दशा में गाँव से बाहर निकालने की धमकी दी.दुनिया कहा से कहा पहुच गयी पर हम लोग आज भी उसी  सामंतशाही ज़माने में ही जी रहे हे और सपना देख रहे हें की देश जल्द ही विकसित रास्ट्र बन जायेगा । आये दिन हमारे आसपास कभी किसी ओरत को डायन बता कर मारा जाता हे तो कभी दलितों युवको को शादी में घोड़ी से उतारा जाता हे,तो कभी दलित महिलाओं के साथ बलात्कार तो कभी को सार्वजानिक रूप से उन्हें निर्वस्त्र किया जाता,और ये सब करने में लोगो की शान बढ़ जाती हे...ऐसे मामलो में सख्त कारवाही करने की जरुरत हें,सरकार को चाहिए की वो कड़े कदम उठाये और दोषियों के खिलाफ कारवाही करे ................

कोई टिप्पणी नहीं:

81 करोड़ भारतीयों का आधार & पासपोर्ट डाटा बिक्री के लिए उपलब्ध

  अख़बार  बिजनेस स्टैंडर्ड  की रिपोर्ट के मुताबिक़, 81 करोड़ से ज़्यादा भारतीयों की निजी जानकारी डार्क वेब पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. अख़बा...