प्रधानमन्त्री और योजना आयोग के मोंटेक सिंह अहलुवालिया दोनों ने घोषणा की हे की गरीबी मिटा देंगे,पर ये तो आम जनता ही सही बता सकती हे, गरीबी गटने की जगह और बढ़ रही हे,और सरकार महंगाई रूपी दानव को और बड़ा कर आम जनता के साथ साथ हर वर्ग के लोगो का जीना हराम कर रही हे,हर तरफ जनता हाहाकार कर रही हे,हर तरफ भ्रस्टाचार फेला हे,निचे से लेकर ऊपर तक चारो तरफ लूट मची हे,इसे रोकने वाला कोई नही,जिन्हें रोकना चाहिए वो ही लुटने में लगे हे,तो गरीबी केसे मिटेगी ये मेरी समझ के बाहर हे,महंगाई इतनी हो रही हे की गरीबी रेखा से जो ऊपर हे वो भी निचे जा रहे हे,हाँ गरीबी तो नही हर गरीब इन्सान जरुर इस महंगाई के दोर में मिट जायेगा,आम आदमी से टेक्स के रूप में मिलने वाले पेसो की बन्दरबाँट हो रही हे,घोटाले पे घोटाले हो रहे हे,किसे कहे अपना दर्द ये जनता अब तो राम ही मालिक हे इस देश का,सचमुच ये सरकार जल्दी ही गरीबी मिटा देगी,अब कोई गरीब नही रहेगा,,,,
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
81 करोड़ भारतीयों का आधार & पासपोर्ट डाटा बिक्री के लिए उपलब्ध
अख़बार बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक़, 81 करोड़ से ज़्यादा भारतीयों की निजी जानकारी डार्क वेब पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. अख़बा...
-
अख़बार बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक़, 81 करोड़ से ज़्यादा भारतीयों की निजी जानकारी डार्क वेब पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. अख़बा...
-
पीएम किसान सम्मान निधि के नाम पर सरकार द्वारा एक तरफ तो पोर्टल पर कहा जा रहा है कि आप ईकेवाईसी कीजिए दूसरी तरफ सरकार ने के वाय सी का पोर्ट...
-
अजेमर विद्धुत वितरण निगम लिमिटेड के आरजिया ग्राम मे कार्यरत कर्मचारी लाईनमेन उदयलाल दारोगा पर गाँव के सरपंच ने साजिश करके जान से मारने की...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें