8 अप्रैल 2012

अब नींद खुली अमेरिकन गवर्मेंट की


मुंबई 2010  हमलो के मास्टर माईंड लश्कर प्रमुख हाफिज़ सईद के ऊपर अमेरिकी सरकार ने 50 करोड़ का इनाम घोषित किया, देर से ही सही पर अमेरिकियों को अक्ल तो आयी,वेसे सईद पर इतना बड़े इनाम के पीछे अमेरिकी ख़ुफ़िया विभाग की वो रिपोर्ट हे जिसमे ये कहा गया हे की सईद भारत समेत अमेरिका के 40 बड़ी जगहों पर धमाको की साजिश रच रहा हे, इसलिए अमेरिकी सरकार की नींद खुली और ये एक्शन सामने आया हे,पाक ने इस
घोषणा पर बड़ी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की हे,भारत के बार बार कहने पर भी अमेरिका ने कभी कोई कारवाही नही की,पर आज जब अपने पर बनी तो तुरंत 50 करोड़ का इनाम घोषित कर दिया,पाक ने शुरू से ही भारत विरोधी आतंकी संगठनों को शरण दी हे,ronny vaishnav

कोई टिप्पणी नहीं:

81 करोड़ भारतीयों का आधार & पासपोर्ट डाटा बिक्री के लिए उपलब्ध

  अख़बार  बिजनेस स्टैंडर्ड  की रिपोर्ट के मुताबिक़, 81 करोड़ से ज़्यादा भारतीयों की निजी जानकारी डार्क वेब पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. अख़बा...